चमचासन व चेयरासन नंबर वन

By: Jun 21st, 2019 12:05 am

स्वतंत्र लेखक

रामविलास जांगिड़

चमचासन को सभी आसनों का कोतवाल कहा गया है। इस आसन को करते समय दोनों हाथ बाहों तक आपस में जोड़ लें। गर्दन और कमर को हमेशा ही झुकाए रखें। बुद्धि नाम की चीज को जमीन में गाड़ दें। दिमाग को हमेशा के लिए खूंटी पर टांग दें। घुटने हमेशा झुके-झुके और बुझे-बुझे हों, तो यह आसन उत्तम फलदायी साबित हुआ है। अपने बॉस की तारीफों के पुल हमेशा ही बांधते रहिए। बॉस के तलवे को बेहतर ढंग से चाटने पर यह आसन तुरंत असर दिखाता है। एक श्रेष्ठ चमचासन में लीन व्यक्ति मंडल-कमंडल, आयोग, ट्रस्ट, अकादमी, बोर्ड, निकाय आदि जगहों पर अध्यक्ष पद से नवाजा जाता है। दुनिया में चमचासन का कोई भी तोड़ नहीं है। चमचासन में लीन व्यक्ति ही सच्चा योगशास्त्री कहलाया है। दुनिया में आसनों का राजा है चेयरासन। इस आसन को चेयर पर बैठकर करने से इसे चेयरासन कहते हैं। इस आसन की साधना करने पर चेयरापति, चेयराधिपति व चेयराधिकारी बनकर पूरी दुनिया में अपना डंका बजा सकते हैं। इस आसन को करने के लिए आपको तोड़-फोड़, मरोड़ आदि करने चाहिए। सड़कों पर जाम, धरना, रैली, प्रदर्शन, आंदोलन आदि करते रहना चाहिए। याद रखिए बिना कारण ही यह सब तोड़-फोड़ आंदोलन आदि करें। पढ़ने-पढ़ाने की गंदी मानसिकता में कभी भी नहीं पड़ना चाहिए। सामने चेयर देखते ही उस पर झपट कर बैठने की कोशिश करें। अगर कोई अन्य चेयर पर बैठा हो, तो उसे धक्का मारकर, लतियाकर, गर्दन मरोड़कर या ऐसे ही समानांतर कृत्य कर चेयर हथिया लें। ऐसा करते ही शीघ्र आप एक ब्रांड या भांड नेता बन जाएंगे। जैसे ही आप चेयर पर बैठेंगे, आप चेयरासन के सफल साधक कहलाएंगे। चेयरासन से आप आठ द्वीप, नव खंड के सभी सुखों के स्वामी बन जाएंगे। आसनों में आसन चेयरासन व चमचासन।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App