चरस माफिया को चार दिन का रिमांड

 कुल्लू —कुल्लू शहर में युवाओं को चरस बेचने वाले व्यक्ति को चार दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी आरोपी के घर में पकड़े गए अन्य दस्तावेजों की जांच भी पुलिस ने तेज कर दी गई। आरोपी कहां से चरस मंगवाता था और लोगों का जो आभूषण किस कारण गिरवी पर रखे थे, उनकी जांच भी चल रही है। मामले की तहकीकात  एएसपी कुल्लू कर रहे हैं। पुलिस ने जहां शुक्रवार दोपहर 12 बजे रेड मारी थी, वहीं, मामले की जांच के लिए पुलिस आरोपी के घर में करीब देर रात करीब 11 बजे तक कार्रवाई में डटी रही। कार्रवाई का मोर्चा एएसपी कुल्लू राजकुमार चंदेल ने अपनी पुलिस टीम के साथ संभाला था और रात को पुलिस ने कार्रवाई करने के बाद गिरफ्तार कर थाने लाया गया। आरोपी कहां से चरस को हर दिन युवाओं को बेचने के लिए उपलब्ध करता था, पुलिस इसकी भी गहनता से जांच कर रही है। वहीं, आरोपी के घर में ही एक कमरे में पकड़े गए युवाओं से भी पुलिस कई घंटों तक पूछताछ कर रही है। वहीं, बरामद दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि शनिवार को पुलिस ने पूरी कार्रवाई करने के बाद मामले में संलिप्त वेदराम को न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे चार दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।