चलती बस से गिरी महिला

हमीरपुर—हमीरपुर बस स्टैंड के पास चलती हुई निजी बस में चढ़ने की कोशिश कर रही महिला गिर पड़ी। सड़क पर गिरने के कारण इसके सिर पर चोट आई है। घायलावस्था में उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया। यहां महिला का उपचार करवाया गया है। हालांकि चोटें गंभीर नहीं बताई जा रही। महिला के बयान पर पुलिस ने निजी बस प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि बस स्टैंड से बाहर निकलने के बाद नादौन चौक तक सवारियां बिठाने की मनाही है। बावजूद इसके नियमों को ताक पर रखा जा रहा है। इसी का खामियाजा शनिवार को एक महिला ने भुगता। चलती बस में चढ़ने की कोशिश कर रही महिला अचानक गिर पड़ी। जानकारी के अनुसार सुजानपुर की तरफ जा रही बस में दोपहर को एक महिला ने चढ़ने की कोशिश की। चालक द्वारा बस सही ढंग से न रोके जाने के कारण महिला बस से गिर पड़ी। हालांकि उसे चोट अधिक गंभीर नहीं है लेकिन महिला को मेडीकल व उपचार के लिए मेडीकल कालेज ले जाया गया है। नियमों के तहत बस अड्डे के बाहर सड़क पर ऐसे ही सवारी चढ़ाना जुर्म है। बावजूद इसके पैसे कमाने के चक्कर में नियमा दरकिनार किए जा रहे हैं। महिला के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अन्वेषण अधिकारी कुलदीप ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है व आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं महिला का मेडीकल भी करवा दिया गया है।