‘चलो सांई बाबा से मिलने’ प्रोग्राम कल

By: Jun 1st, 2019 12:01 am

पंचकूला। श्री शिव साईं राम सेवा समिति (रजि) दो जून सुबह सात बजे चलो कसौली साईं बाबा से मिलने कार्यक्रम के तहत सेक्टर 29 से निःशुल्क सांई भक्तों को डीलक्स बसों (एसी) के द्वारा गढ१खल (कसौली) स्थित श्री साईं मंदिर लेकर जा रहे हैं। चेयरमैन राकेश गुप्ता बिट्टू और अरविनकेयर सोशल वैल्फेयर ट्रस्ट के प्रधान अतुल गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार कसौली पहुंचने पर चाय नाश्ता का प्रबंध होगा। साढ़े 11 दोपहर ढोल नगाड़ों के साथ बाबा की पालकी यात्रा निकाली जाएगी। बाबा का अटूट लंगर एक से शुरू किया जाएगा। दो बजे साईं पूजा प्रारंभ होगी। दोपहर अढ़ाई बजे से साईं ईच्छा शाम तक भव्य सांई भजन संध्या मंदिर के परिसर में आयोजित होगी। इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायिका पूनम दीदी, विनोद राजन, कपिल विज, मनिंदर चंचल, विक्की गर्ग, अमित पाठक अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे। मंच संचालक डा. अनीश गर्ग चंडीगढ़ करेंगे। विशेष आकर्षण दिल्ली के मशहूर चित्रकार आंचल भजन स्थलपर साईं बाबा की पेंटिंग बनाएंगे। आयोजन समाप्ति पर पुनः बसों से भक्तों को गंतव्य पर वापस पहुंचाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App