चांबी-पलाहोटा-जैदेवी के जंगलों में भयंकर आग

By: Jun 7th, 2019 12:05 am

सुंदरनगर—नाचन की ग्राम पंचायत चांबी, पलाहोटा व जैदेवी के बीच चार किलोमिटर के दायरे में जंगल मंे भयंकर आग लगी है, जिससे वन संपदा पेड़, जगंली जानवर, पक्षी, अन्य जीव-जंतु जलकर राख हो गए हैं। आसपास की पंचायतों के समाजसेवियों, पुलिस जवान और वन रक्षकों के भारी प्रयास के बावजूद आग बढ़ती रही। आग बझाने के लिए बीएसएल परियोजना की फायर ब्रिगेड बुलाई गई, लेकिन बीएसएल परियोजना की फायर ब्रिगेड खराब हो गई, जिसके चलते मजबूरन मंडी से फायर ब्रिगेड बुलाई गई, जिसने आग पर काबू पाने के प्रयास किए, लेकिन मंडी से 25 किमी दूर होने के कारण फायर ब्रिगेड का पानी समाप्त हुआ और उसे रिफिल के लिए मंडी से वापस भेजा गया। इस दौरान आग ने भीषण रूप अख्तियार कर लिया। समाजसेवी ब्रह्मदास चौहान और प्रधान चांबी दलीप कुमार ने कहा कि जरूरत पड़ने पर बीएसएल परियोजना की फायर ब्रिगेड का कोई लाभ नहीं मिल पाया, जिसके चलते मंडी से फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई है, जबकि दूसरी ओर वन कर्मी और ग्रामीण भी आग बुझाने में मदद कर रहे हैं। उन्होंने इस तरह की आपदा के दौरान बीएसएल प्रोजेक्ट के अधिकारियों और प्रशासन से मदद करने की गुहार लगाई है। संुदरनगर बीएसएल कालोनी के थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस के जवान भी आग बुझाने में जुटे। उन्होंने कहा कि आग के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। दोषी के पकड़े जाने पर वन अधिनियम पर कार्रवाई की जा रही है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App