‘चाय’ नगरी के पारे में ‘उबाल ‘

पालमपुर—चाय नगरी पालमपुर का पारा उबाल पर है। पांच साल के बाद जून माह का आगाज इतना गर्म रहा है। पालमपुर में जून माह के पहले तीन दिनों का सामान्य अधिकतम तापमान 30.8 से 31.3 डिग्री के बीच रहता है जबकि इस बार जून के पहले दो दिनों में क्षेत्र का तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच गया जबकि तीन जून को तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया है। सामान्य से ऊपर चल रहे तापमान ने जनजीवन को प्रभावित किया है।  जून के पहले तीन दिनों में पालमपुर का तापमान 2012 के बाद 35 डिग्री के पार गया है। 2015 में पहली से तीन जून तक पालमपुर का अधिकतम तापमान 26.5 से 28 डिग्री, 2016 में 30.5 से 32.5 डिग्री, 2017 में 24 से 31 डिग्री, 2018 में 30.5 से 32 डिग्री के बीच रहा था। क्षेत्र में पहली जून का सामान्य तापमान 30.8 डिग्री सें रहता है जबकि पहली जून, 2013 को पालमपुर का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री और पहली जून, 2014 को 34.5 डिग्री दर्ज किया गया था और इस साल यह 35.5 डिग्री तक जा पहुंचा। वहीं दो जून को भी तापमान 35.5 डिग्री दर्ज किया गया।

पालमपुर में 2012 में तोड़े थे पारे ने रिकार्ड

साल 2012 में जून के पहले सप्ताह में पारे ने पालमपुर में सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए थे। 2012 में पहली जून को पालमपुर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक जा पहुंचा था। जबकि दो जून को 36.5 और तीन को 36 डिग्री  दर्ज किया गया था। हालांकि आने वाले कुछ दिनों में बारिश की आशंका से बढ़ते पारे पर रोक लगने की आस जगी है।

बिजली बंद होने से छूटे पसीने

एक ओर सूर्यदेव प्रचंड रूप दिखा रहे हैं उस पर सोमवार को पालमपुर के अनेक क्षेत्रों में बिजली के कट ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया। एसी व पंखे  न चलने से लोग गर्मी से जूझते नजर आए। शाम ढलते ही न्यूगल कैफे आदि स्थानों पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई।