चालान का डर…बस में ओवरलोडिंग बंद

By: Jun 27th, 2019 12:05 am

भोटा—एचआरटीसी व प्राइवेट बस आपरेटर बंजार बस हादसे के बाद ओवरलोडिंग से कतरा रहे हैं। ऐसे में यात्रियों की दिक्ततें बढ़ गई हैं। कुछ ऐसा ही नजारा भोटा बस अड्डा में मंगलवार देर शाम देखने को मिला। जब दिल्ली-चंडीगढ़ के यात्रियों को बसों में नहीं बिठाया गया। यात्री भी बस अड्डा में कोई भी बस न रुकने पर परेशान हो गए। निगम के सभी बस आपरेटरों का एक ही जवाब था कि बस की सीटें भरी हुई हैं और वह स्टैडिंग सवारियां नहीं ले जा सकते हैं, इसके उन्हंे आर्डर हैं। हालांकि मामला उस समय तनावपूर्ण हो गया। जब एक छात्रा को बस में बिठाने से मना कर दिया, फिर क्या था छात्रा जोर-जोर से रोने लग पड़ी और आस-पास के दुकानदार व टैक्सी चालक इकट्ठा हो गए। उन्होंने निगम के चालकों व परिचालकों के समक्ष हाथ जोड़कर छात्रा को बस में बिठाकर भेजा। छात्रा एमए का इग्जाम देकर आ रही थी, उसे बंगाणा पहुंचना था। अधिकतर यात्री बसें न रुकने पर घर को लौटने को मजबूर हुए। हिमाचल परिवहन निगम हमीरपुर के आरएम विवेक लखनपाल का कहना है कि हिमाचल परिवहन निगम बसों की सीटंे फुल हो चुकी हैं, इसलिए सवारियों को बस मंे नहीं बिठाया गया होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App