चिट्टे के साथ तीन दबोचे

By: Jun 16th, 2019 12:10 am

नम्होल—जिला पुलिस की सुरक्षा शाखा व विशेष अन्वेषण इकाई की संयुक्त टीम ने बस सवार एक व्यक्ति से 16.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। संयुक्त टीम ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई के लिए सदर थाना को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार सुरक्षा शाखा के प्रभारी मुख्य आरक्षी सुरेंद्र कुमार व विशेष अन्वेषण इकाई के प्रभारी मुख्य अरक्षी अनिल कुमार की अगवाई में नौणी के पास चंडीगढ़-मनाली नेशलन हाई-वे पर यातायात जांच के लिए नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान चंडीगढ़ से मनाली जा रही हिमाचल पथ परिवहन की एक बस को जांच के लिए रोका। जांच करने के दौरान बस में सवार एक व्यक्ति पुलिस को देख कर घबरा गया और पैरों के पास रखे बैग को छिपाने लगा। सुरक्षा टीम ने शक के आधार पर व्यक्ति को जांच के लिए सीट से खड़ा किया तो सीट के नीचे रखे बैग की तलाशी लेने पर  पोलिथीन की पुडि़या बरामद हुई। पुडि़या को खोल कर देखा, उसमें चिट्टा पाया गया। उधर, एसएसपी बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध एनडी एंड पीसी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App