चिट्टे संग ड्राइवर अरेस्ट

By: Jun 15th, 2019 12:05 am

शिमला —शिमला में पुलिस ने चिट्टे व चरस के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है। पुलिस ने नशे का यह सामान एक ट्रक से बरामद किया है। पुलिस ने नशे की इस खेप को अपने कब्जे में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने उस ट्रक चालक को भी हिरासत में ले लिया है, जिसके वाहन में नशे का यह सामान ऊपरी शिमला को ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक से 31.72 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) व 105.50 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के तहत शुक्रवार सुबह के समय पुलिस ने ढली चौक पर एक ट्रक एचपी-07डी-1888 की तलाशी ली, तो उस दौरान उन्हें ट्रक से चिट्टा व चरस बरामद हुई। ट्रक चालक का नाम नरेश कुमार बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 30 वर्ष है। वह ठियोग के केलवी का निवासी बताया गया है। पुलिस ने नशे की खेप को अपने कब्जे में लेकर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस इस छानबीन में भी जुटी हुई है कि उक्त व्यक्ति द्वारा नशे का सामान कहां से लाया जा रहा था और उसे कहां ले जा रहा था। इसकी पुष्टि डीएसपी हैडक्वार्टर प्रमोद शुक्ला ने की है। उन्होंने कहा है कि ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि चिट्टे व चरस का कारोबार प्रदेश में बड़ी तेजी से फल-फूल रहा है। हालांकि इस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा विभिन्न जगहों पर गश्त भी दी जा रही है, लेकिन इस पर अब तक खास कामयाबी हाथ नहीं लग पाई है। गत रोज पुलिस ने शहर में तीन युवकों को चिट्टे व नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़ा था। इससे पहले भी पुलिस कई युवाओं को चिट्टे के साथ पकड़ चुकी है। मगर इसके बावजूद भी शिमला में इस कारोबार पर अंकुश नहीं लग पाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App