चीन और जापान का दौरा करेंगे डा. महाजन

By: Jun 1st, 2019 12:05 am

कांगड़ा—डाक्टर एसएमआई हास्पिटल कांगड़ा में मौजूदा दौर में जो सुविधाएं मरीजों को मुहैया करवाई जा रही हैं, उससे उनकी जिंदगी बदल गई है। यहां डाक्टर संदीप महाजन के नेतृत्व में डाक्टरों व स्टाफ की टीम अपनी योग्यता के बूते मरीजों को सुविधाएं मुहैया करवा रही हैं। डाक्टर संदीप महाजन लगातार हर साल इन मरीजों को सुविधाएं देने के उद्देश्य से विदेशी दौरे पर आई कान्फ्रेंस अटेंड  करने जाते हैं, ताकि विश्व की नई तकनीक कांगड़ा जैसे शहर में मुहैया करवाई जा सके । आगामी 20 जून से लेकर दो जुलाई  2019 तक भी डाक्टर संदीप महाजन चाइना और जापान के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान डॉ महाजन विश्व स्तरीय आई कान्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। डाक्टर संदीप महाजन ने 1983 में डिग्री कालेज अमृतसर से पद्मश्री डा. दलजीत सिंह से डाक्टरी की तालीम हासिल की है। नेत्र विभाग में मास्टर ऑफ सर्जरी की डिग्री हासिल करने वाले डाक्टर संदीप महाजन ने मुंबई में अपना सफर शुरू किया था और पिता के आग्रह पर अपने प्रदेश की सेवा 1985 में सिविल हास्पिटल में देनी शुरू की थी। डाक्टर संदीप महाजन ने सफेद मोतिए का आपरेशन हिमाचल में प्रथम भाग इंट्राऑकुलर लेंस द्वारा मार्च 1985 में इस क्षेत्र में करना शुरू कर दिया था। वर्ष 2010 में एक और मॉडर्न अस्पताल की स्थापना शहर से बाहर घुरखडी में की गई, जहां केवल ऑपरेशन ही किए जाते हैं आज तक एक लाख से भी से ज्यादा इंट्राऑकुलर लेंस के सफल आपरेशन करने के बाद पिछले पांच सालों में इसे सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल बनाया गया है । डाक्टर महाजन का कहना है कि इस अस्पताल में हर प्रकार के वर्गों के मरीजों का इलाज हो रहा है। किसी कारणवश बीपीएल के कार्ड किसी गरीब व्यक्ति के नहीं बने हैं, तो उनकी स्वयंसेवी संस्थाओं से मिलकर मुफ्त इलाज इस अस्पताल में शुरू किए जा रहे हैं और आने वाले समय में कार्निया प्रत्यारोपण का आपरेशन भी इस अस्पताल  में शुरू होने जा रहा है जो की पुतली की बीमारियों से ग्रस्त मरीजों के लिए वरदान साबित होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App