चीन ने समुद्र से लांच किया रॉकेट

By: Jun 6th, 2019 12:05 am

अमरीका-रूस के बाद बना तीसरा देश

चीन ने बुधवार पहली बार एक तैरते हुए जहाज से अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक रॉकेट लांच किया। शानडोंग प्रांत में पीत सागर में एक चलित प्लेटफार्म से दोपहर 12ः06 बजे एक ‘ए लांग मार्च-11 सॉलिड प्रोपेलेंट करियर रॉकेट’ ने उड़ान भरी। चीन ने समुद्र स्थित प्लेटफार्म से पहली बार अंतरिक्ष में रॉकेट लांच किया है और यह लांग मार्च करियर रॉकेट सीरीज का 306वां अभियान है। समुद्र से रॉकेट लॉन्च करने वाला चीन तीसरा देश है। उससे पहले अमरीका और रूस ने यह उपलब्धि हासिल की थी। बता दें कि चीन ने बीते कुछ सालों में स्पेस टेक्नोलॉजी में अरबों डालर का निवेश किया है और अब उसका लक्ष्य इस क्षेत्र में 2030 तक सुपरपावर बनने का है। लांग मार्च-11 छोटे सेटेलाइट को ले जा सकता है और एक ही समय में कई सेटेलाइट को कक्षा में स्थापित कर सकता है। रॉकेट ने दो प्रौद्योगिकी परीक्षण सेटेलाइट और पांच वाणिज्यिक सेटेलाइट को लेकर उड़ान भरी। समुद्र से लांच करने की प्रौद्योगिकी कम झुकाव(लॉ इनक्लिनेशन) वाले सेटेलाइटों की बढ़ती मांग को पूरा करेगी और चीन को बेल्ट एवं रोड पहल में भाग लेने वाले दोस्तों के लिए लांच सेवा मुहैया कराएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App