चुनाव खत्म .. हरिपुरधार-हरिद्वार बस सेवा बंद

By: Jun 3rd, 2019 12:05 am

 हरिपुरधार—चुनाव खत्म होते ही परिवहन विभाग ने हरिपुरधार से हरिद्वार के लिए चलने वाली एचआरटीसी की एकमात्र बस सेवा बंद कर दी है, जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैै। वहीं लोगों में परिवहन विभाग के प्रति रोष भी देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि इस बस के बंद होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि यह एकमात्र ऐसी बस सेवा थी जिससे यहां के लोग सीधे हरिद्वार तक पहुंच पाते थे। लोगों का साफ तौर पर कहना है कि सिर्फ चुनाव से पहले लोगों को लुभाने के लिए यह बस सेवा शुरू की गई थी जो चुनाव खत्म होते ही बंद कर दी गई। बस सेवा बंद होने से गिरिपार क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों के लोगों में रोष है। गौर हो कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणा के बाद यह बस सेवा क्षेत्र के लोगों की मांग पर शुरू की गई थी। मुख्यमंत्री ने हरिपुरधार मेले के दौरान इस बस को शुरू करने की घोषणा की थी। उधर इस बारे में परिवहन विभाग का तर्क है कि इस रूट का विभाग के पास स्थायी परमिट नहीं है। लिहाजा इस बस को नहीं चलाया जा सकता। एचआरटीसी के वर्क्स मैनेजर रामदयाल ने बताया कि उत्तराखंड राज्य से परमिट नहीं मिल रहा है, जिस कारण बस सेवा बंद होगई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले यह बस प्रोविजनल परमिट पर चल रही थी। उन्होंने कहा कि रूट चलाने को लेकर उत्तराखंड के परिवहन विभाग से बातचीत जारी है।

क्या कहते हैं स्थानीय विधायक

पूर्व सीपीएस व स्थानीय विधायक विनय कुमार का कहना है कि चुनाव से पहले बस सेवा शुरू करने को लेकर भाजपा नेताओं ने खूब वाहवाही लूटी, मगर अब कोई भी भाजपा नेता इस बात पर बोलने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि सीधेतौर पर चुनावी लाभ लेने के लिए यह बस सेवा लोगों को गुमराह करने के लिए शुरू की गई थी। उन्होंने परिवहन विभाग से मांग की है कि जल्द इस बस सेवा को शुरू किया जाए, ताकि क्षेत्र की जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App