चुनाव में अधिक खर्च पर घिरे सनी दियोल

By: Jun 20th, 2019 12:03 am

पठानकोट – पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी दियोल की लोकसभा सदस्यता पर खतरा मंडरा रहा है। सनी दियोल पर लोकसभा चुनाव में तय सीमा से अधिक खर्च करने का आरोप है। इस मामले में चुनाव आयोग को कुछ दस्तावेज मिले हैं। इस आधार पर चुनाव आयोग नोटिस जारी करने पर विचार कर रहा है। अगर चुनाव आयोग ने खर्च के मसले पर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया, तो उन्हें अपनी लोकसभा सीट से हाथ धोना पड़ सकता है। ईसी को इलेक्शन वॉचडॉग की ओर से इस बारे में मय तथ्यात्मक दस्तावेज शिकायत मिली है। गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई आदर्श आचार संहिता के नियम-कायदों के तहत कोई भी लोकसभा प्रत्याशी 70 लाख रुपए से अधिक खर्च लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नहीं कर सकता है। ऐसे में चुनाव आयोग को मिले दस्तावेजों के अनुसार सनी दियोल ने चुनाव के दौरान 86 लाख रुपए खर्च किए यानी तय सीमा से 16 लाख रुपए अधिक। चुनाव आयोग के अनुसार तय सीमा से ज्यादा खर्च करने पर संबंधित उम्मीदवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर, सनी दियोल से हिसाब-किताब लगाने में जुटे चुनाव पर्यवेक्षकों ने उनसे दोबारा डिटेल की मांग की है। वहीं दूसरी ओर सनी दियोल के लीगल एडवाइजरों का कहना है कि चुनाव खर्च का हिसाब-किताब लगाने में चुनाव आयोग की टीम से गलती हो गई है। जल्द ही चुनाव पर्यवेक्षकों को जांच करने के बाद सही खर्च की डिटेल दे दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App