चुनाव में मोदी की जीत में विदेश नीति की अहम भूमिका

By: Jun 7th, 2019 12:03 am

नई दिल्ली – विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को स्वीकार किया कि हाल में हुए लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत में बीते पांच साल में बनी भारतीय विदेश नीति की अहम भूमिका रही है और मतदाता इस बारे में सोचने लगे हैं। डा. जयशंकर ने कहा कि देश की जनता अब विश्व व्यवस्था में भारत के स्थान को लेकर चिंता करने लगी है और वोट डालते समय इस तथ्य को भी ध्यान में रखकर निर्णय ले रही है। अधिकतर लोगों का मानना है कि विश्व में भारत का स्थान बीते पांच साल में सशक्त हुआ है। इससे भी महत्त्वपूर्ण बात यह है कि लोग इसकी परवाह करने लगे हैं। वे महसूस कर रहे हैं कि भारत विकास के पथ पर अग्रसर है और दुनिया उसका सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री श्री मोदी की जीत में विदेश नीति की विशेष रूप से आर्थिक विदेश नीति की अहम भूमिका रही है। मतदाताओं के शासकों पर भरोसे की वजह राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों से निपटने का तरीका था जो सीधे विदेश नीति से जुड़ा हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App