चुवाड़ी के आशीष का नारा  केंद्र सरकार को भी लगा प्यारा

By: Jun 1st, 2019 12:05 am

 चुवाड़ी —हिमाचल जिला चंबा चुवाड़ी के आशीष बहल ने देश भर में प्रदेश व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आशीष बहल ने भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत में ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसिएंसी (बीईई) ने एयर कूलर्स के न्यूनतम तापमान सेटिंग्स के माध्यम से स्पेस कूलिंग पर एक नारा प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया है। ऊर्जा मंत्रालय द्वारा नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगियों में देश भर से हजारों लोगों ने भाग लिया और अपने सर्वश्रेष्ठ स्लोगन लिख कर भेजे। देश भर के लोगों ने बहुत प्रासंगिक तरीके से अपने विचारों को रखा। इस प्रतियागिता में जिला चंबा के भटियात उपमंडल से काहरी स्कूल में कार्यरत जेबीटी अध्यापक आशीष बहल ने विजयी रह कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया। आशीष बहल को इसके लिए 10000 रुपए की धनराशि प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा दी जाएगी। कार्यालय के अधिकारियों ने इस बारे में आशीष बहल से संपर्क किया है। गोरतलब है कि देश भर से एक सक्रिय भागीदारी और स्क्रीनिंग के कठिन दौर के बाद 10 प्रविष्टियों को अंतिम रूप दिया गया, जिसने आशीष को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ । आशीष बहल के स्लोगन ‘नियंत्रित करो एसी का तापमान, बचाकर ऊर्जा लो प्रकृति का वरदान’ को काफी पसंद किया गया और सराहा गया। इस स्लोगन के लिए आशीष बहल को दस हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया है । इस बारे में आशीष बहल का कहना है कि वह इस इनाम को जीत कर बहुत खुश हैं और अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को देते है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी ‘माई गोव’ के माध्यम से वह देशहित में अपने विचार प्रधानमंत्री कार्यालय तक पंहुचा चुके हैं, जिनमें से बहुत सी बातों को प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा सराहा भी गया है। गौरतलब है कि पिछले साल भी आशीष बहल की पर्यटन से संबंधित कुछ तस्वीरों को प्रधानमंत्री कार्यालय की ‘माई गोव’ इंडिया साइट पर शेयर किया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App