चूहों के लिए बनाया अलग गांव

By: Jun 18th, 2019 12:05 am

ब्रिटेन में चूहों के लिए अलग बड़ा प्यारा गांव बनाया गया है।  वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर साइमन डेल द्वारा अपने बगीचे में चूहों के लिए तैयार किया गया मिनी-विलेज बेहद ही खूबसूरत है। इस गांव में चूहों के लिए छोटे-छोटे प्यारे से घर हैं, जिन्हें लकडि़यों, फूलों व पत्थरों की मदद से बनाया गया है। इतना ही नहीं चूहों के लिए सिर्फ घर ही नहीं,बल्कि उनके लिए सुख-सुविधाओं का भी खास इंतजाम किया गया है। चूहों के लिए खासतौर से डाइनिंग टेबल और उस पर खाने की भी बेहतरीन व्यवस्था की गई है। चूहों के घर के बाहर लकड़ी की मिनी टेबल पर कुछ छोटे-छोटे प्यारे से बरतन भी रखे हुए हैं। उनके घर के बाहर कुर्सियां भी रखी हुई हैं। डेल ने बताया कि एक बार वह अपने बगीचे की सफाई कर रहे थे। इस दौरान बहुत सारे चूहे घूमते हुए दिखाई दिए, जिन पर हर वक्त बिल्लियों का खतरा मंडराता रहता है। इसलिए उनके लिए कुछ करने का ख्याल आया। बिल्लियों की सुरक्षा के लिए उन्होंने एक बॉक्स लाकर उसे मिट्टी में फिक्स कर दिया। बॉक्स में चूहों के दरवाजे के लिए उन्होंने छोटे-छोटे छेद तैयार किए हुए हैं। डेल ने एक चूहे को उस घर के अंदर में रखा, जिसका नाम रखा जॉर्ज। उन्होंने देखा कि जॉर्ज की एक चूहिया भी थी जो गर्भवती थी। इससे कुछ समय बाद वहां काफी चूहे इकट्ठे हो गए। इसके बाद चूहों के लिए अलग-अलग घर बना दिया। अब वहां पर चूहों का एक मिनी गांव बनकर तैयार हो गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App