चैरिटी रन में सुनील के साथ डीएचडी की डांसर अक्षरा भी मदद को बढ़ाएगी हाथ

By: Jun 9th, 2019 12:05 am

नाहन—प्रदेश के अग्रणी मीडिया समूह ‘दिव्य हिमाचल’ की डांस हिमाचल डांस की फाइनालिस्ट रह चुकी जिला सिरमौर के संगड़ाह के भराड़ भलौना की आठ वर्षीय अक्षरा नौ जून को नाहन के ऐतिहासिक चौहान मैदान में चैरिटी शो में अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाएंगी जाने-माने अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा द्वारा पांच जिंदगियां बचाने के लिए शुरू की गई चैरिटी रन के समापन अवसर पर नौ जून को नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाना है। इस संध्या में सुनील शर्मा के साथ हिमाचल के जाने-माने लोक कलाकार भी चैरिटी के लिए अपनी प्रस्तुति देंगे इनमें मुख्य रूप से हिमाचली नाटी किंग कुलदीप शर्मा के अलावा कुलदीप के पांच वर्षीय बेटे स्वर दीप शर्मा भी अपनी प्रस्तुति देंगे। इसी कार्यक्रम में नाहन स्थित आदर्श विद्या निकेतन की तीसरी कक्षा की छात्रा तथा हाल ही में ‘दिव्य हिमाचल’ के डांस हिमाचल डांस प्रतियोगिता की राज्य स्तर पर दूसरी रनरअप रही अक्षरा चैरिटी के लिए अपनी डांस के ठुमके लगाएंगी। गौर हो कि अक्षरा इससे पूर्व ‘दिव्य हिमाचल’ के डांस हिमाचल डांस में करीब तीन वर्षों से भाग ले रही हैं। यही नहीं अक्षरा  डांस इंडिया डांस, सुपर डांसर के शीर्ष 15 स्थानों पर भी जगह बना चुकी है । इसके अलावा लोगों में भी अपनी बेहतरीन डांस के बलबूते पर चर्चा में रह चुकी है। अक्षरा नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में बीमार लोगों की मदद को लेकर उत्साहित है तथा कहती है कि उन्हें अच्छा लगेगा यदि उनके डांस के माध्यम से राशि किसी के काम आ सके। गौर हो अक्षरा नाहन स्थित जेज बीट लेजर डांस स्टूडियो से डांस का प्रशिक्षण ले रही है। अक्षरा की माता पिंकी व पिता बलबीर ने बताया कि उन्हें खुशी है कि उनकी बेटी किसी की मदद के लिए शुरू की गई चैरिटी में अपनी भागीदारी दे रही है। उधर, एवीएन स्कूल नाहन के प्रधानाचार्य केके चंदोला ने भी अक्षरा के इस कार्य की सराहना की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App