चौंतड़ा में आग की भेंट चढ़ी तीन गोशालाएं-कमरा

By: Jun 8th, 2019 12:04 am

चौंतड़ा, जोगिंद्रनगर —चौंतड़ा से लगभग छह किलोमीटर दूर मटरू गांव में दिनदहाड़े तीन गोशालाएं व एक रिहायशी कमरा आग की भेट चढ़ गया। जानकारी के अनुसार पुशशाला के मालिक प्रताप चंद पुत्र हरिराम की पत्नी ममता देवी ने अपनी व अन्य निवासी प्रेम सिंह की गोशाला से सुबह धुआं व आग की लपटें निकलते देखीं। इस पर उनके शोर करने पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और आग बुझाने लग गए। स्थानीय लोगों में आग की सूचना फायर ब्रिगेड जोगिंद्रनगर व चौंतड़ा पुलिस चौकी को दी गई। फायर ब्रिगेड व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में प्रताप चंद की दो मंजिला पशुशाला व साथ लगता रिहायशी कमरा भी जल गया और प्रेम सिंह की दो पशुशलाएं भी जल गईर्। गनीमत रही कि लोगों ने पशुशाला से मवेशी सुरक्षित बाहर निकल लिए, परंतु भीतर रखा भूसा, चारा व घास आग की भेंट चढ़ गया। वहीं प्रताप चंद के रिहायशी कमरे के अंदर रखा अनाज, कपड़े व अन्य सामान के जलने से नुकसान हो गया। प्रताप चंद व प्रेम चंद ने बताया कि इस आगजनी के मामले में लगभग दस लाख रुपए का नुकसान हुआ है। समाचार लिखे जाने तक फायरकर्मी आग पर काबू पाने के बाद नुकसान के आकलन की रिपोर्ट तैयार करने में जुटे थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App