चौहान के बाग में लोगों को नहीं मिल रहा पानी

By: Jun 17th, 2019 12:05 am

नाहन—भीषण गर्मी के बीच नाहन शहर में पीने के पानी की समस्या भी समय-समय पर सामने आन लगी है। भले ही आईपीएच विभाग प्रयास कर रहा है कि शहर में पीने के पानी की समस्या न हो बावजूद इसके आए दिन शहर के विभिन्न हिस्सों से पानी की सप्लाई सुचारू रूप से न किए जाने की शिकायतें सामने आ रही हैं। शहर के चौहान का बाग कालोनी, ढाबों मोहल्ला व डाईट के आसपास रहने वाले लोगों की शिकायत है कि इस क्षेत्र में विभाग के कर्मी पानी के वितरण में भाई-भतीजावाद अपना रहे हैं। पहले ही पानी की सप्लाई शहर में एक दिन छोड़कर की जाती है, परंतु वह भी निर्धारित आधे घंटे की वजाय मात्र पांच से 10 मिनट की सप्लाई दी जाती है। इतने कम समय में लोगों को दो से तीन बाल्टियां ही नसीब हो पाती हैं। हालत यह है कि शहर के एसडीएस चौहान कालोनी व डाईट व ढाबों मोहल्ले के आसपास के लोग हैंडपंप व बावड़ी से पानी लाने को मजबूर हैं। स्थानीय चौहान का बाग निवासी कुलदीप चौहान, जितेंद्र, जसविंद्र, नरेंद्र, मामराज, राजवीर चौहान, कुलदीप चौहान आदि ने बताया कि इस क्षेत्र में मात्र पांच से 10 मिनट की सप्लाई की जाती है। इसके चलते लोगों को भीषण गर्मी के बीच पर्याप्त मात्रा में पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। स्थानीय निवासी कुलदीप चौहान ने बताया कि पीने के पानी की समस्या को लेकर वह दो दिन पूर्व अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर आदित्य नेगी के अलावा सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिशाषी अभियंता मनदीप गुप्ता से भी मिल चुके हैं। बावजूद इसके अभी भी इस क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई का वितरण उचित तरीके से नहीं किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक पानी की सप्लाई न तो निर्धारित समय के लिए दी जाती है न ही निर्धारित समय पर दी जा रही है, जिसके चलते लोग पानी के इंतजार में घंटों घरों में बैठे रहते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में पेयजल का वितरण सही नहीं है, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि तुरंत ही चौहान का बाग क्षेत्र में पेयजल वितरण दुरुस्त किया जाए, ताकि लोगों को भीषण गर्मी के बीच पीने के लिए उचित मात्रा में पानी उपलब्ध हो सके। यही नहीं पानी की कमी का फायदा शहर में कुछ व्यापारी भी उठा रहे हैं जो नगर परिषद की जमीन पर लगाए गए हैंडपंप के पानी को नियमों के खिलाफ महंगे दामों पर बेच रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों ने हैंडपंप से लोगों को पानी के कनेक्शन दिए हैं तथा इसकी एवज में मोटी कमाई की जा रही है। ऐसे में शहर के लोगों पर गर्मी का मौसम भारी पड़ रहा है। एक ओर आईपीएच विभाग नियमित रूप से पानी की सप्लाई नहीं दे पा रहा है तो दूसरी ओर कुछ लोग मोटी चांदी कूटने की एवज में नगर परिषद की जमीन से ही पानी बेच रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App