छह बच्चों को ब्लैक बैल्ट की डिग्री

घुमारवीं—व्यास ज्योति कराटे अकादमी बिलासपुर द्वारा  ब्लैक बैल्ट परीक्षा का आयोजन किया। जिसमें 40 बच्चों नें भाग लिया। परीक्षा में छह बच्चों ने ब्लैक बैल्ट की डिग्री हासिल की। इनमें अन्नय पटियाल, आर्या शर्मा, हिशार्वी टाडू, रशिका पटियाल व अमन कौशल शामिल रहे। इसके अलावा आरव महाजन, प्रतिभाग ठाकुर, ईशायना ठाकुुर, आर्यवीर सिंह, गौरी गौतम, आरुषि ठाकुर, स्वास्तिक शर्मा, शार्नया ठाकुर ने ब्रांज बैल्ट के लिए परीक्षा दी। कार्तिक शर्मा, मेहुल कौंडल, अक्षित, अरिंद्धम, अर्षिता, महिका राय, शानया, निखिल, आदर्श, नितिका, लक्ष्मी, सुगंधि, अभिनव, प्रांजल, दिव्यांश, तिजिल संधु ने यलो बैल्ट के लिए परीक्षा दी। अर्नव, देवेश्वर भारद्वाज, शिवांश मेहता, कृति, अन्नय ने ग्रीन बैल्ट व सान्या ने पर्पल की परीक्षा दी। प्रशिक्षक मनोज पटियाल ने बताया कि यह परीक्षा गोजू रियु कराटे दो के बैनर तले ली गई। नेशनल टेक्निकल डायरेक्टर हंस राज ने बताया कि इस परीक्षा में खिलाड़ी की अलग-अलग विधाओं को परखा जाता है। इस मौके पर विजय सिंह, संदीप, अजय भारद्वाज व शगुन पटियाल मौजूद रहे।