छात्रों के सपने पूरे कर रही रिम्ट यूनिवर्सिटी

चंडीगढ़। कृषि हमारे देश की रीढ़ की हड्डी है। खेती में उन्नति के लिए इस पर दी जाने वाली शिक्षा का स्तर अच्छा होना अति आवश्यक है और इस क्षेत्र में रूचि रखने वाले छात्रों के लिए उचित स्थान है पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ स्थित आरआईएमटी (रिम्ट) यूनिवर्सिटी। इस यूनिवर्सिटी में कृषि में भविष्य बनाने वाले छात्रों को हर सुविधा मिलेगी और वे अपनी पसंद के अनुसार यूनिवर्सिटी के किसी भी प्रोग्राम अंडर यूजी और पीजी में दाखिला लें सकते हैं।  उधर, आरआईएमटी यूनिवर्सिटी मंडी गोबिंदगढ़, पंजाब के एग्रीकल्चर डीन डा. गुरुशरण सिंह ने कहा है कि विश्वविद्यालय के प्रोग्रामों को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यहां शिक्षा ग्रहण करने के बाद विद्यार्थी जॉब सीकर की बजाय जॉब क्रिएटर बनें।

सात में से तीन जोन टॉपर एलन करियर इंस्टीच्यूट से

आईआईटी के सात जोन में तीन जोन टॉपर एलन से रहे। इसमें आईआईटी मुंबई जोन में कार्तिकेय गुप्ता, खड़गपुर जोन में गुडि़पटे अनिकेत एवं आईआईटी रूड़की जोन से जयेश सिंगला ने टॉप किया है।