छुट्टियों का विंटर शेड्यूल बदला

By: Jun 26th, 2019 12:05 am

नाहन—बरसातों में बच्चों की सुरक्षा का हवाला देने के बाद भी चालू शैक्षणिक सत्र में समर वैकेशन की छुट्टियों का शेड्यूल बदला नहीं है। लिहाजा 26 जून से बढ़ाकर दो अगस्त तक जिला के स्कूलों में प्रदेश शिक्षा विभाग अनुसार छुट्टियां शुरू हो गई हैं। हालांकि स्कूलों में विंटर की छुट्टियों का शेड्यूल तबदील कर दिया गया है। डिप्टी डायेरक्टर उच्च शिक्षा सिरमौर दिलवर जीत चंद्र ने मंगलवार को डायरेक्टर उच्च शिक्षा हिमाचल से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के बाद बताया कि अब विंटर की जनवरी में होने वाली छुट्टियों का शेड्यूल समाप्त कर इसे क्रिसमस के दौरान कर दिया गया है। वहीं अब अप्रैल माह में होने वाली छुट्टियों का भी शेड्यूल चेंज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि विंटर में जनवरी माह में होने वाली 10 दिनों के अवकाश को अब 25 से 31 दिसंबर तक किया गया है, जबकि अप्रैल में छुट्टियों का शेड्यूल एक से चार अप्रैल तक का होगा, मगर बरसात के पीक मंे होने वाली छुट्टियों का इस सत्र में कोई बदलाव नहीं है, मगर दो दिन अगस्त माह मंे जरूर बढ़ा दिए गए हैं। बरसात के दौरान बच्चों को उफनते नदी-नालों और मूसलाधार बारिशों में स्कूल जाने की सुरक्षा को लेकर अध्यापकों और अभिभावकों ने आवाज बुलंद की है, मगर इस शैक्षणिक सत्र से यह शेड्यूल जारी नहीं हो पाया है। डिप्टी डायरेक्टर उच्च शिक्षा सिरमौर ने बताया कि बरसातों के दौरान 15 जुलाई से 31 अगस्त तक का छुट्टियों का शेड्यूल का प्रोपोजल भी प्राप्त हुए तथा सरकार को भेजे गए हैं, मगर इस वर्ष यह लागू नहीं हो पाया है। वहीं यह पीक होता है जबकि मूसलाधार बारिशें सबसे अधिक होती हैं। हालांकि प्रशासन अपने स्तर पर ऐसे स्थानों पर बरसाती सुरक्षा नुकसान को देखते हुए बाद में मजूबरन छुट्टियां कर देता है। वहीं अभिभावकों का कहना है कि यदि समय रहते ही इसे नियम नीति में डाल दिया जाए तो सुरक्षा बरकरार रह सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App