जगुआर से पक्षी टकराया, पायलट ने बम और फ्यूल टैंक नीचे गिराकर सुरक्षित लैंडिंग कराई

By: Jun 27th, 2019 4:41 pm

अंबाला –  हरियाणा के अंबाला एयरफोर्स बेस के नजदीक भारतीय वायुसेना का जगुआर दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया। जानकारी के मुताबिक, एयरक्रॉफ्ट ने गुरुवार सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर प्रशिक्षण मिशन के तहत उड़ान भरी थी। कुछ देर बाद ही उससे पक्षी टकरा गया। बताया जा रहा है कि इससे उसके इंजन को नुकसान पहुंचा। लेकिन पायलट ने सूझबूझ से एयरक्राफ्ट की वापस बेस पर सुरक्षित लैंडिंग कराई। एयरफोर्स के अफसर ने बताया, ‘‘पायलट ने शहर के बलदेव नगर में एयरक्राफ्ट का एक बाहरी फ्यूल टैंक और 10 किलोग्राम के प्रैक्टिस बम को नीचे गिरा दिया। बम को बरामद कर लिया गया है।’’ उधर, वायुसेना ने हादसे की वजह को जानने के लिए कोर्टऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, ” फ्यूल टैंक के मलबे गिरने से जोरदार धमाका हुआ। हम लोग सो रहे थे। धमाके से नींद खुल गई। आसपास के घरों में फ्यूल टैंक का कुछ मलबा गिरा, जिससे दीवारों में दरारें आ गईं। डीएसपी रजनीश शर्मा समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएसपी ने कहा कि दोनों पायलटों ने एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। जगुआर के फिलिंग टैंक और उसके मलबे को हटा लिया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कुछ दिन पहले बताया था कि भारतीय वायु सेना ने 2015-16 के बाद से दुर्घटनाओं में अब तक 33 वायुयान खो दिए। इसमें 19 लड़ाकू जेट शामिल हैं। तीन जून को अरुणाचल प्रदेश में भारतीय वायुसेना का एक एएन-32 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें वायुसेना के सभी 13 जवान मारे गए थे। इससे पहले गोवा एयरपोर्ट पर जून में वायुसेना के लड़ाकू विमान मिग-29K के फ्यूल टैंक के गिरने से आग लग गई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App