जड़ी-बूटियों से एक करोड़ की सेहत फिट

By: Jun 16th, 2019 12:05 am

मनाली —हिमालय के औषधीय पौधों से निर्मित आयुर्वेद उत्पादों से एक करोड़ लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली के पर्वतारोहण संस्थान में स्वास्थ्य व आयुर्वेद पर राष्ट्र स्तर के सेमिनार का आयोजन चल रहा है। इस आयोजन में देशभर के 20 राज्यों के 400 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। स्वास्थ्य और आयुर्वेद पर इस सेमिनार का आयोजन ओटलर लाइफ संस्था द्वारा करवाया जा रहा है, जो वेद ऐज ग्रुप ऑफ  हर्बल के विभिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं कि आखिर हिमालय की जड़ी बूटियों में ऐसी क्या खूबी है कि इससे हम विश्वभर के लोगों के स्वास्थ्य को ठीक रख सकते हैं। ओटलर लाइफ  संस्था के फाउंडर चेयरमैन राम शर्मा ने बताया कि हमारा लक्ष्य लोगों को स्वच्छ व स्वस्थ रखना है और इसके लिए हिमालय की औषधीय आयुर्वेद पर विश्वास करना होगा, ताकि पूरे विश्व के लोगों को वेद से संबंधित औषधियों से स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य एक करोड़ लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का रखा गया है। इसके अलावा आयुर्वेद उत्पादों से लाखों लोगों को रोजगार दिलवाना भी लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हिमालय की  जड़ी बूटियों में इतनी ताकत है कि युगों- युगों से हमारे ऋषि मुनि व आमजन इन जड़ी-बूटियों की औषधियों से ही स्वस्थ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक स्वास्थ्य सबंधी कृषि संबंधी व हर्वल ब्यूटी प्रोडक्ट उत्पादों से यह सब संभव है और कोशिश है कि पूरे देश में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी जाएं और आयुर्वेद की ओर लोगों को आकर्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि आज हर व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक होना देशहित में है और वर्तमान में जिस तरह से केमिकल्ज उत्पादों व दवाइयों से स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। उससे निजात पाने के लिए आयुर्वेद औषधियां बेहद गुणकारी साबित होती हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद वे देश के अन्य राज्यों में भी इसी तरह का सेमिनार आयोजित कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने कई लोगों को सम्मानित भी किया जो इस मिशन पर बेहतर कार्य कर रहे हैं। इस सेमिनार में जिन राज्यों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, उसमें हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाण, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश,  बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडि़सा, असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, बेस्ट बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र व कर्नाटका शामिल हैं। सेमिनार में पहुंचे प्रतिभागियों के मनोरंजन के लिए भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सेमिनार में जहां प्रतिभागियों को साहसिक गतिविधियों में शामिल करवाया जा रहा है, वहीं विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लुत्फ  उठा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App