जनमंच के फरमानों का सच

By: Jun 27th, 2019 12:02 am

 शेर सिंह, पूर्व उप प्रधान, छतरी

करसोग विधानसभा क्षेत्र में मांहूनाग देव स्थली में 30 जून 2018 को प्रदेश वर्तमान सरकार द्वारा जनमंच का आयोजन किया गया था। स्वास्थ्य मंत्री ने फरमाया था कि संबल योजना के तहत दूर-दराज के बुजुर्ग नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच व टेस्ट घर-द्वार पर होंगे। शारीरिक रूप से अक्षम व बीमारी से पीडि़त बुजुर्गों को इस घोषणा से बहुत आस थी, परंतु यह घोषणा शत् प्रतिशत झूठी साबित हुई है। घर-द्वार पर तो क्या पीएचसी और सीएचसी तक में ऐसी सुविधा मिल जाए, तब जनता प्रशासन की एहसानमंद रहेगी। गांवों से लेकर शहरों तक स्वास्थ्य विभाग खस्ताहाल में है। करसोग में 100 बिस्तर वाला क्षेत्रीय अस्पताल है, परंतु सुविधाओं का टोटा है। वर्तमान प्रदेश सरकार अपनी एक वर्ष की उपलब्धियों पर वोट मांगने के चक्कर में बड़ी-बड़ी बातें कर रही थी, परंतु असलियत सबके सामने है। 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App