जनमंच..110 मामलों का मौके पर निपटारा

By: Jun 17th, 2019 12:10 am

नाहन —सिरमौर जिला के पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र के विकास खंड पच्छाद के गांव बागथन में रविवार को  जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी  अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 290 मामले प्राप्त हुए, जिनमें से 110 मामलों का निपटारा मौके पर किया गया, जबकि शेष 180 मामलों को शीघ्र निपटाने के लिए संबंधित विभाग को भेजे गए। इस मौके पर संबोधित करते हुए डा. बिंदल ने बताया कि जनमंच प्रदेश सरकार का एक महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन के उपरांत प्रदेश सरकार द्वारा इस कार्यक्रम को पुनः आरंभ किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनमंच में लोगों द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लें और जिन विभागों को मामले प्रेषित किए गए हैं उनका 10 दिन के भीतर समाधान करना सुनिश्चित करें। डा. बिंदल ने कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा भरसक प्रयत्न किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस महत्त्वपूर्ण कार्य के लिए धरात्तल पर लाने के लिए इन दिनों विदेश के भ्रमण पर हैं और विभिन्न देशों के उद्यमियों को राज्य में निवेश करने के लिए आमंत्रित कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश और औद्योगिकीकरण होने से राज्य के बेरोजगार युवाओं रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। डा. बिंदल ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. डा. वाईएस परमार बागथन क्षेत्र के चन्हालग के रहने वाले थे जिनके इस गृहक्षेत्र में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन होना एक महत्त्वपूर्ण विषय है। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम में अधिकांश बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़कें, शिक्षा से संबंधी शिकायतें प्राप्त हुई हैं। उन्होंने विशेषकर विद्युत बोर्ड, सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस क्षेत्र की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाए और विशेषकर गर्मियों के मौसम में लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल मुहैया करवाया जाए। इससे पहले सांसद लोकसभा सुरेश कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि बतौर विधायक उनके द्वारा अनेक योजनाओं को प्रदेश सरकार से स्वीकृत करवाकर धरात्तल पर उतारा गया है जिससे पच्छाद के अनेक गांव में लोगों की विशेषकर पानी, बिजली की समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित हुआ है। इस अवसर पर उपायुक्त सिरमौर ललित जैन द्वारा जनमंच में आए आवेदनों को क्रमवार मुख्यातिथि के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के 10 दिन उपरांत लंबित पड़े आवेदनों की समीक्षा की जाएगी, ताकि लोगों की शिकायतों व समस्याओं का समाधान समय पर सुनिश्चित हो सके। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी, पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा, आदेशक होमगार्ड राकेश सिंह, एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा, बीडीओ पच्छाद मेजर शशांक गुप्ता, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण महेश सिंघल, अधीक्षण अभियंता आईपीएच जोगिंद्र चौहान, अधीक्षण अभियंता विद्युत मनोज उप्रेती, पंचायत समिति नाहन की अध्यक्षा कविता चौहान सहित जिला व उपमंडल राजगढ़ के विभिन्न विभागों के अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App