जनवरी से मार्च तक रिन्यू होगा हिमकेयर कार्ड

By: Jun 5th, 2019 12:02 am

बैठक में बोले सीएमओ डा. गुरदर्शन गुप्ता, आउटसोर्स कर्मी को भी एक रुपए में मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा

धर्मशाला -स्वास्थ्य विभाग द्वारा हिमकेयर कार्ड बनाने की अंतिम तिथि 20 जून तक घोषित कर दी गई है। इसके बाद हिमकेयर कार्ड की नवीनीकरण की प्रक्रिया वर्ष में केवल तीन महीने जनवरी से मार्च तक खुलेगी। पालिसी अवधि नामांकन/ नवीनीकरण के अनुमोदन की तिथि से बारह माह तक रहेगी। वहीं, हिमकेयर योजना के तहत 50 दिन मनरेगा में कार्य करने वाले व्यक्ति व उसके परिवार को मुफ्त में ही स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा आउटसोर्स कर्मचारियों को भी एक रुपए प्रतिदिन के हिसाब से हिमकेयर योजना में जुड़ने का मौका प्रदान किया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त राघव शर्मा ने आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना एवं हिमकेयर योजना के प्रभावी कार्यन्वयन पर बल देने की योजना बनाई है। उन्होंने अधिकारियों को सरकार की इस महत्त्वकांक्षी योजना को प्रभावी तरीके से लागू करने को निर्देश जारी किए हैं। श्री शर्मा ने बताया कि आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में सरकार की और से पांच लाख रुपए तक की चिकित्सा बीमा सुरक्षा दी जाएगी।  इस योजना के तहत प्रदेश में 175 अस्पताल पंजीकृत हैं, जिसमें 151 सरकारी और 24 निजी अस्पताल शामिल हैं।  इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बैठक का संचालन किया, तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, हिमकेयर योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर सभी उपमंडलों के एसडीएम, खंड विकास अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App