जमीन के लिए भाई की हत्या

अमृतसर -थाना कंबो के अंतर्गत पड़ते गांव माहल के पास एक भाई ने जमीनी विवाद के चलते अपने ही सगे भाई की गोलियां मारकर हत्या कर दी। गोलिया मारने के बाद भी जब बड़े भाई का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने अपने ड्राइवर रमन कुमार के साथ मिलकर हरजिंदर सिंह के मृत शरीर पर तेजधार हथियारों से कई वार किए। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी, जिसमें बड़ा भाई सुखदेव सिंह तथा उसका ड्राइवर रमन कुमार शामिल था, मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे में लेकर ले लिया। उधर, इंस्पेक्टर हरजीत सिंह ने बताया कि कंबो दाना मंडी के पूर्व प्रधान सुखदेव सिंह और उनके साथी रमन कुमार के खिलाफ  हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। माहल गांव निवासी नीरा पासी ने बताया कि वह अपने पति हरजिंदर सिंह पासी के साथ मिलकर गोंसाबाद इलाके में सुरेंद्र पब्लिक स्कूल नाम का स्कूल चलाते हैं। उनके ससुर का अपने बड़े बेटे से चाल चलन सही न होने की वजह से ज्यादा लगाव नहीं था। इसी कारण ससुर ने पौने दो एकड़ जमीन नीरा पासी के पति मृतक हरजिंदर सिंह पासी के नाम कर दी। साथ ही सुखदेव सिंह को बेदखल भी कर दिया था। चश्मदीद के अनुसार वारदात से आधे-पौने घंटे बाद पुलिस वहा पहुंची तथा शव कब्जे में लिया। इंस्पेक्टर हरजीत सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।