जरलू के जंगल में भड़की आग

घुमारवीं—हीरापुर पंचायत के जरलू बस्ती जंगल में अचानक आग लग गई। इससे काफी वन संपदा जलकर राख हो गई। आग पर फायर बिग्रेड ने वन कर्मियों व लोगों के सहयोग से काबू पाया, लेकिन जब तक आग को बुझाया जाता, तब तक वन क्षेत्र का काफी हिस्सा जलकर राख हो गया था। आग की लपटों पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। हीरापुर पंचायत के उपप्रधान प्रताप ठाकुर ने आग को बुझाने में मदद करने वाले वन कर्मियों व लोगों को सरकार से सम्मानित करने की मांग की है। पंचायत उपप्रधान ने बताया कि बीते रविवार रात को हीरापुर पंचायत के जरलू बस्ती के चीड़ के जंगल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग की लपटों से चीड़ का जंगल घिर गया। आग लगने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों व कर्मियों के अलावा फायर बिग्रेड को दी। आग पर पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। इस मौके पर समोह के बीओ सुशील कुमार, गार्ड भानू राम, पंचायत के उपप्रधान प्रताप ठाकुर, होशियार सिंह, पवन ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, विक्रांत, विशाल ठाकुर, राजीव ठाकुर, राजवीर ठाकुर, कृष्ण चंद, राजेश, जगवीर ठाकुर, अंकित ठाकुर, प्रीतम सिंह, सतीश कुमार, प्रकाश चंद व सुभाष चंद सहित अन्यों ने बेकाबू हो रही जंगल की आग पर काबू पाया। पंचायत उपप्रधान सहित अन्यों ने सरकार से आग बुझाने वाले वन विभाग व फायर बिग्रेड के कर्मियों के अलावा लोगों को सम्माानित करने की मांग की है।