जल्द स्थापित करें मॉनिटरिंग सेल

By: Jun 25th, 2019 12:10 am

 विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में डीसी विवेक भाटिया ने दिए निर्देश

चंबा—डीसी विवेक भाटिया ने जनमंच कार्यक्रम के दक्षतापूर्ण कार्यान्वयन के लिए कार्यालय परिसर में मॉनिटरिंग सेल स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान विभागीय फ्रंट डेस्क को और प्रभावी बनाया जाए तथा उनमें संबंधित विभाग की जन सेवाएं भी मौके पर प्रदान की जाएं। वह सोमवार को जिला के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने पर्यटन विभाग को भलेई में आर्ट एंड क्रॉफ्ट सेंटर बनाने तथा बस स्टैंड चंबा से चंबा टाउन तक लिफ्ट बनाने का कार्य करने के लिए विस्तृत योजना शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए। विवेक भाटिया ने स्ट्रे ड्रग्स के नियंत्रण व लैंड बैंक बनाने का कार्य भी तय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। डीसी ने जिला में अवैध खनन को रोकने तथा इससे संबंधित मामलों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए भी खनन विभाग को दिशा निर्देश दिए। विवेक भाटिया ने सड़कों के किनारे नेचुरल क्रैश बैरियर बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नेचुरल क्रैश बैरियर के लिए सड़क के किनारे वृक्षारोपण किया जाएगा। इससे सुरक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण भी सुनिश्चित होगा। उन्होंने गो सेंचुरी बनाने तथा एजुकेशन प्रगति ऐप के लिए भी समयबद्ध रूप से प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को डलहौजी व खजियार के मध्य शटल बस सर्विस आरंभ करने के लिए प्रस्ताव बनाने को कहा। शटल बस सर्विस में दस बसों को सम्मिलित किया जाएगा। उन्होंने उद्योग विभाग के अधिकारियों को ग्लोबल इन्वेस्टर ंमीट के लिए निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिला कल्याण अधिकारी को 70 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके वरिष्ठ नागरिकों को प्रदान की जा रही पेंशन व इसके सैचुरेशन से संबंधित जानकारी प्रदान करने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App