जादूगर सम्राट बीके सरकार ने 10 फुट हवा में उड़ाई लड़की

By: Jun 14th, 2019 12:05 am

नाहन—विश्व प्रसिद्ध जादूगर सम्राट बीके सरकार ने इस बार अपने जादू के शो की मुहिम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश के साथ-साथ देश भर में चलाए जा रहे स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान को प्राथमिकता दी है। लोगों से जादूगर सम्राट बीके सरकार शो के दौरान श्रोताओं से आग्रह कर रहे हैं कि बेटियों को पढ़ाकर उन्हें एक समान दर्जा देने का प्रयास करें। नाहन के पायल होटल में जादूगर सम्राट बीके सरकार केे शो के दौरान उपस्थित बच्चे व अभिभावक उस वक्त हैरान रह गए जब जादूगर बीके सरकार ने एक स्थानीय लड़की जो कि शो में मौजूद थी को हवा में करीब 10 फुट ऊंचा उड़ाया। यही नहीं शो के दौरान जादूगर बीके सरकार ने जादू के माध्यम से मुंह से एक हजार ब्लेड निकाल कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया। पायल होटल में सात जून से 20 जून तक जादूगर सम्राट बीके सरकार के शो में शहर व आसपास के लोग उमड़ रहे हैं। शो का समय फिलहाल चार बजे व साढ़े सात बजे रखा गया है, जबकि रविवार को तीन शो दोपहर एक बजे, चार बजे व साढ़े सात बजे निर्धारित किए गए हैं। जादूगर सम्राट बीके सरकार के प्रबंधक रंजन शर्मा, राहुल शर्मा व संदीप गुप्ता ने बताया कि शो के दौरान मनोरंजन के विभिन्न करतब दिखाए जा रहे हैं, जिसमें मुख्य रूप से खाली हाथों से रुपए की बारिश,  स्टेज से देखते देखते गायब होना, लड़का के पेट में भाला आर-पार करना, कबूतर को लड़की बनाकर दिखाना तथा पलक झपकते ही मोटरसाइकिल गायब करना शो के मुख्य आकर्षण हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App