जाहू में 18 घंटे बिजली गुल

लोगों को गर्मी-मच्छरों से होना पड़ा परेशान, बोर्ड से कटों से निजात दिलाने को लगाई गुहार

भोरंज -उपमंडल भोरंज के जाहू क्षेत्र में मंगलवार रात्रि लगभग 18 घंटे विद्युत कट लगने से लोग परेशान हो गए। जाहू क्षेत्र के गांव कांगूघटी, जाहू और हौड़ इत्यादि में मंगलवार शाम एक बार जो लाइट गई, तो फिर 18 घंटे बाद ही आई, जिससे भारी गर्मी में लोग बेहाल हो गए। गौरतलब है कि 11 जून को विद्युत बोर्ड लाइनों के रखरखाव के लिए दो बजे तक कट लगया था, फिर भी बिजली कट लगने से लोग परेशान हैं। लोगों का मानना है कि वैसे भी भोरंज क्षेत्र में लाइट का कोई भरोसा नहीं है, कब जाएगी, कब आएगी।  इससे जहां बीएसएनएल सेवाएं चरमरा रही हैं, वहीं बैंकों में भी सारा काम ठप पड़ रहा है। लोगों में जाहू प्रधान राजू, हेत राम, सुनील, गरीब दास, सुरेंद्र, रतन चंद, रमित, यशवंत, विनय, राजू, टेक चंद कौशल, संजीव, धर्म चंद, बलबीर शर्मा, संजय,  अरुण कुमार, कर्म चंद, बलबीर, संजय, नीलम, अनूप, राजेश, सोनू व कमलु इत्यादि ने मांग की है कि विद्युत कट लगाने से पूर्व इसकी सूचना दी जाए। इस संदर्भ में भरेड़ी विद्युत उपमंडल के सहायक अभियंता नरेश कुमार कौशल का कहना है कि जाहू क्षेत्र में तकनीकी समस्या के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी। जाहू क्षेत्र में विद्युत सप्लाई अब ठीक है।