जिला लाइब्रेरी में युवतियों के बैग चोरी

हमीरपुर—जिला मुख्यालय स्थित जिला लाइब्रेरी में अध्ययनरत युवाओं के बैग आजकल चोरों के निशाने पर हैं। आलम यह है कि आए दिन यहां युवतियों के थैलों की चोरियां हो रही हैं। अभी हाल ही में युवती का बैग लाइब्रेरी से कुछ ही दूरी पर नाले में पड़ा हुआ मिला। जानकारों की मानें तो अज्ञात चोरों के निशाने पर लड़कियों के ही बैग हैं, क्यांेकि लड़कियां अपना ज्यादातर सामान थैलों में ही रखती हैं। हालांकि इसके बारे में लाइब्रेरियन की ओर से उपायुक्त हमीरपुर को भी शिकायत की गई है। बता दें कि इंदिरा गांधी राजकीय जिला पुस्तकालय हमीरपुर में आए दिन पढ़ने आ रहे युवाओं के बैग गुम हो रहे हैं। करीब एक सप्ताह से यह घटनाक्रम लाइब्रेरी में चला हुआ है। ऐसे में युवाओं को अपने बैग रैक में रखना किसी मुसीबत से कम नहीं है। हररोज किसी न किसी पाठक का थैला चोरी हो जाना एक आम बात हो गई है। लाइब्रेरियन स्टाफ ने चोरियों को रोकने के लिए अब टोकन सिस्टम भी शुरू कर दिया है, ताकि लाइब्रेरी में चोरियों की घटना बंद हो सके। इसके अलावा लड़कियों को अपने थैले साथ रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा अगर कोई लड़की लाइब्रेरी से थोड़ी देर के लिए बाहर जाना चाहती है, तो वह अपने साथ बैठी लड़की को अपने थैले का ख्याल रखने को जरूर कहे, ताकि उनका थैला चोरी होने से बच सके। गौरतलब है कि जिला पुस्तकालय में अभी तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं। अगर भवन में जगह-जगह कैमरे फिट किए जाएं, तो चोरी की घटनाएं भी रुक जाएंगी। बताया जा रहा है कि बुधवार को उपायुक्त कार्यालय से दो कर्मचारियों ने भवन का औचक निरीक्षण भी किया, ताकि कैंपस में कितने कैमरे लगाए जाएं, इसकी रूपरेखा तैयार की जा सके।