जिला स्तरीय रेडक्रॉस मेला नवंबर में

By: Jun 26th, 2019 12:05 am

बिलासपुर—पीडि़त मानवता और गरीब, असहायों व रोगियों की सेवा में जुटी विश्वव्यापी रेडक्रॉस सोसायटी को ग्रामीण व पंचायत स्तर से जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे ताकि सर्वजन हित में जुड़ी रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगोें को लाभान्वित किया जा सके। यह बात उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसायटी राजेश्वर गोयल ने स्थानीय बचत भवन में आयोजित बैठक में कही। उन्होंने कहा कि उपमंडल स्तर पर उपमंडल अधिकारियों की अध्यक्षता में रेडक्रॉस समिति का गठन किया जाएगा व उपमंडल स्तर पर रेडक्रॉस मेलों का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में रेडक्रॉस समिति की अधिक से अधिक सदस्यता के लिए प्रयास किए जाएंगे, ताकि विस्तृत रूप से जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सके। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी की आर्थिकी को बढाने के लिए विभिन्न गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। अधिक साधन सम्पन्न होने के चलते जिला के गरीब असहाय व बीमार तथा जरूरतमंद लोगों को रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से लाभान्वित किया जाए। इसके लिए सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी को मात्र किसी एक विशेष परिधि में न बांधकर व्यापक रूप से सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, स्वंयसेवी, स्कूली व कालेजों के विद्यार्थियों व आमजन के आपसी समन्वय से विभिन्न गतिविधियांे का संचालन सुनिश्चित बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सुखद अनुभूति है कि राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर जिला रेडक्रॉस समिति द्वारा भव्य एवं प्रभावी प्रदर्शन किया गया।  उन्होंने कहा कि स्कूली व कालेज के बच्चों को भी रेडक्रॉस सोसायटियों के साथ जोड़ा जाएगा और उन्हें आपदा के संदर्भ में जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर एडीएम राजीव कुमार, एसडीएम सदर प्रियंका वर्मा, घुमारवीं शशीपाल शर्मा, स्वारघाट अनिल चौहान, झंडूता विकास शर्मा, सहायक आयुक्त उपायुक्त पूजा चौहान, सीएमओ प्रकाश चंद दड़ोच और डीआरओ देवी सिंह के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App