जीप कंपास ट्रेलहॉक की बुकिंग शुरू

By: Jun 18th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ -भारत में जीप कंपास के निर्माता एफसीए इंडिया ने अपने नए उत्पाद जीप कंपास ट्रेलहॉक ऑल व्हील ड्राइव की बुकिंग शुरू कर दी, जो भारत की सबसे समर्थ कॉम्पैक्ट 4-4 एसयूवी रहेगी। ग्राहक अब भारत के 70 शहरों में किसी भी 82 एफसीए ऑल ब्रांड शोरूम से 50000 रुपए के साथ इसकी बुकिंग करवा सकते हैं, जो कि पूरी तरह रिफंडेबल है। ट्रेलहॉक भारत में निर्मित पहली ऐसी जीप है, जिसे प्रतिष्ठित ट्रेल रेटेड बैज प्राप्त है, जो कि एक वैश्विक बेंचमार्क है, जिसे जीप 4-4 एसयूवी को दिया गया है, जिसे सामान्य 4-4 जीप मॉडलों की तुलना में शानदार ऑफ रोडिंग क्षमता के लिए विकसित किया गया है। नई बुकिंग की घोषणा करते हुए एफसीए के प्रेजिडेंट और प्रबंध निदेशक ए केविन फ्लिन ने कहा कि ट्रेलहॉक ऐसा उत्पाद है, जिसे उन उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो संपूर्ण और सक्षम श्रेणी की कॉम्पैक्ट एसयूवी पसंद करते हैं। यह पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो नए उत्सर्जन नियमों के लागू होने के एक वर्ष पहले ही 2.0 लीटर 173 पीएस 350 एनएम बीएस छह टर्बो डीजल इंजन उपलब्ध करा रही है। साथ ही यह पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसमें 9.स्पीड ट्रांसमिशन की सुविधा उपलब्ध है। ट्रेलहॉक में जीप कंपास रेंज की तरह ही 50 से अधिक सुरक्षा और बचाव के उपाय हैं। ट्रेलहॉक में छह एयरबैग्स, जिसमे पूरे परदे समेत एयरबैग शामिल हैं। पीछे के सवारियों के सर की सुरक्षा करती है। रोल ओवर मिटिगेशन ट्रेलहॉक की एक अनूठी सुरक्षा व्यवस्था है, जो एसयूवी के अतिरिक्त झुकाव को देखती है और स्वतः ही साइड एयरबैग्स को संचालित कर देती है, जिससे बैठे हुए लोग सुरक्षित रह सकें।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App