जीप कम्पास ट्रेलहॉकडिलीवरी के लिए तैयार

चंडीगढ़ -एफसीए इंडिया ने घोषणा की है कि वह भारतीय उपभोक्ताओं को तत्काल प्रभाव से भारत में निर्मित जीप कम्पास ट्रेलहॉक ऑल-व्हील ड्राइव (एडबल्यूडीडी) एसयूवी की डिलीवरी करने के लिए तैयार हैं। देश भर में ट्रेल रेटेड ट्रेलहॉक का दाम 26.8 लाख रुपए रखा गया है। यह गाड़ी देश भर में एफसीए के सभी 82 ब्रांड रिटेल टच प्वाइंट पर उपलब्ध हैं। अखिल भारतीय स्तर पर जीप कम्पास की रेंज 15.6 लाख से शुरू होती है। एफसीए इंडिया के प्रेजिडेंट और प्रबंध निदेशक केविन फ्लेन ने ट्रेलहॉक की कीमतों की घोषणा पर कहा कि हम ट्रेलहॉक में जीप के काफी फीचर्स ऑफर कर रहे हैं। हमारा मानना है कि भारतीय उपभोक्ता इसकी तारीफ करेंगे और इसका पूरा लुत्फ  उठाएंगे। हमारी ट्रेल रेटेड ऑल व्हील ड्राइव एसयूवी में वह सभी फीचर्स हैं, जो एसयूवी जीप में होने चाहिए। यह एसयूवी शहर की सड़कों पर और एडवेंचर से भरपूर ड्राइविंग के सभी इंटेलिजेंट सहायक उपकरणों की उपभोक्ताओं की चाहत को पूरा करती है। इस एसयूवी में सवारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है।