जीवन में शिक्षा की अहम भूमिका

By: Jun 16th, 2019 12:10 am

तीसा—विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा है कि जीवन में शिक्षा का बहुत बड़ा महत्त्व है और यह गुण ही इनसान को सकारात्मक दिशा की ओर ले जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा बच्चों के भविष्य के निर्माण और करियर को आकार देने के लिए सबसे अहम है। हंसराज ने कहा कि चुराह विधानसभा क्षेत्र में लोगों का शिक्षा के प्रति रुझान काफी बेहतर है। आज इस क्षेत्र से कई अधिकारी प्रदेश के विकास में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। वह शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गनेड़ के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं को इससे प्रेरणा लेने का भी आह्वान किया। उन्होंने शिक्षार्थियों से अपने करियर को आकार देने के लिए नशे जैसी सामाजिक बुराई की घातक प्रवृत्ति से दूर रहने की भी सलाह दी। उन्होंने छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि अपने भविष्य के निर्माण के लिए लक्ष्य निर्धारित कर के आगे बढ़े। विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने  वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गनेड़ में अतिरिक्त स्कूल भवन के चार कमरे बनाने के लिए भी विभाग को कार्रवाई आरंभ करने को कहा। समारोह के दौरान स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इससे पहले स्कूल प्रबंधन ने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। समारोह में स्कूल प्रबंधन समिति के यशपाल, प्रधानाचार्य घनश्याम ठाकुर व स्कूल प्रभारी लेखराज के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय स्थानीय लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App