जी 20 में भाग लेने मोदी पहुंचे ओसाका, भव्य स्वागत

By: Jun 27th, 2019 11:26 am
 

ओसाका – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘जी 20’ शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को जापान के ओसाका शहर पहुंच गए। 
जी 20 शिखर सम्मेलन 27 से 29 जून तक यहां आयोजित हो रहा है । यूरोपीय यूनियन समेत 19 देश इसमें हिस्सा ले रहे हैं। इस बार शिखर सम्मेलन का विषय ‘ ह्यूमन सेंट्रड फ्यूचर सोसायटी’ है। श्री मोदी ने कानसाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद ट्वीट करके जी 20 सम्मेलन में भाग लेने के जापान पहुंचने की जानकारी दी । उन्होंने जापान पहुंचने पर भारतीय समुदाय के गर्मजोशी से उनका स्वागत करने के लिए आभार व्यक्त किया। हवाई अड्डे पर बड़ी संख्या में उपस्थित भारतीय समुदाय के लोगों ने ‘मोदी-मोदी’के नारे लगाकर उनका भव्य स्वागत किया। श्री मोदी ने भी वहां मौजूद भारतीय का हाथ हिलाकर अभिवान किया । 
इससे पहले जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए रवाना होने से पहले श्री मोदी ने कहा महिला सशक्तीकरण, डिजिटलाइजेशन और जलवायु परिवर्तन जैसी प्रमुख चुनौतियों का समाधान इस बैठक के मुख्य मुद्दा होंगे। उन्होंने कहा कि वैश्विक नेताओं के साथ दुनिया की प्रमुख चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा के लिए के लिए वह उत्सुक हैं। जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान श्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के अलावा विश्व के कई प्रमुख नेताओं से मुलाकात करेंगे। श्री मोदी कल श्री ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजे अाबे के साथ त्रिपक्षीय वार्ता करेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App