जुंडू गांव में आग का कहर…दो कमरे राख

रामपुर बुशहर—निरमंड तहसील की पोशना पंचायत के जुंडू गांव में रविवार शाम को एक ढाई मंजिला रिहायशी मकान में अचानक आग लग गई। इस अग्निकांड में मकान के दो कमरे और उसमें रखा लाखों का सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। गांव के युवकों ने सही समय पर पहुंच कर तुरंत आग पर काबू पाया नहीं तो पूरा घर आग की चपेट में आकर तबाह हो सकता था। वहीं सूचना मिलते की नुकसान का आकलन करने के लिए राजस्व विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। प्रशासन ने प्रभावित परिवार को पांच हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार शाम करीब 6:30 बजे निरमंड तहसील की पोशना पंचायत के जुंडू गांव के कर्मचंद के घर में अचानक आग भड़क गई। घटना के समय कर्मचंद की पत्नी सानकू देवी और बेटी लीला देवी घर से बाहर गई हुई थी। पूरा घर लकड़ी का बना हुआ था जिससे देखते ही देखते घर के दो कमरे भयंकर आग की चपेट में आ गए। इन कमरों में रखे बैड बॉक्स, राशन सामग्री और अन्य सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। आग भड़कती देख कर्मचंद की पत्नी और साथ रह रहे ग्रामीणों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। यहां साथ लगते बड़गई गांव में युवक मंडल की बैठक चल रही थी। जैसे ही युवक मंडल के सदस्यों को आग लगने की सूचना वो तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किए। युवाओं ने साथ लगते पानी के टैंक से पानी ढ़ोकर लाया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता पाई। युवक मंडल के सदस्यों की कड़ी मशक्कत के चलते मकान के अन्य दो कमरों को जलने से बचाया जा सका। हालांकि यह मकान अभी नया ही बना था, जिसमें काफी सामान रखा था, जो जल कर राख हो गया है। आग लगने की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग के पटवारी और पुलिस का दल मौके पर पहुंचा। राजस्व विभाग की टीम आगजनी में हुए नुकसान का आकलन करने में जुटी हुई है। पीडि़त कर्मचंद ने बताया कि इस घटना में उसक घर के दो कमरे और उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। उन्होंने प्रशासन से यथासंभव मदद देने की गुहार लगाई है। युवक मंडल बडग़ई के प्रधान प्रदीप, सुरजीत, संजीव, जयपाल, अंकुश, संदीप ने मकान में फैली आग पर काबू पाकर अपनी बहादुरी का परिचय दिया और दो कमरों को जलने से बचाया।