जून कीे गर्मी में कुल्लू-मनाली कूल-कूल

By: Jun 13th, 2019 12:02 am

जमकर हो रही बारिश, ऊंची चोटियों में फिर से ताजा बर्फबारी

कुल्लू –जून माह में जहां पर प्रदेश  के कई जिलों व नीचले इलाकों में भषण गर्मी में जहां लोग तप रहे हैं। वहीं, कुल्लू-मनाली में जून में भी कंपकंपाती ठंड जारी है। पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के चलते एक बार फिर समूची घाटी में ठंड पड़नी शुरू हो गई है। लगातार बारिश के चलते ऊंचे क्षेत्रों में एक बार फिर से ताजा हिमपात हुआ है, जिसके चलते ठंड का अहसास जून माह में भी हो रहा है। दो दिनों से लगातार बारिश के चलते सुबह व शाम के समय ठंड के चलते लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हंै। हालांकि बाहरी राज्यों से घूमने के लिए कुल्लू-मनाली आए सैलानी यहां की हसीन वादियों में घूमने का आनंद ले रहे हंै, लेकिन कुछ पर्यटन स्थलों में दोपहर के बाद ठंड के चलते सैलानी भी गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। गत मंगलवार से जारी बारिश के चलते बुधवार को भी दोपहर तक जमकर जिलाभर में बारिश होती रही, जिससे घाटी कूल-कूल हो चुकी है। गौर रहे कि इस बार कुल्लू-मनाली के अन्य जिलों के मुकाबले में गर्मी खास नहीं रही। कुछ ही समय बीच- बीच में गर्मी पड़ती रही, लेकिन दो दिन बारिश होने पर मौसम फिर से ठंडा पड़ना शुरू हो गया। वहीं, पिछले दो दिनों में मौसम खराब रहने पर एक बाद फिर समूची घाटी कूल-कूल हो गई है। देश-विदेश से मनाली घूमने आए सैलानियों ने यहां कई पर्यटन स्थलों पर ताजा बर्फबारी का आंनद भी लिया। दूसरी और बार बार हो रहे मौसम खराब के चलते बागबान-किसान भी परेशान चल रहे हैं। इन दिनों प्लम व सेब की फसल तैयार हो रही है। ऐेसे में अगर ते तूफान व ओलावृष्टि होती है तो इससे फसलों को भारी नुकसान पहुंच सकता है।  


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App