जेईई एडवांस परीक्षा में एलन का डंका

By: Jun 15th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ में इंस्टीच्यूट के होनहारों ने चमकाया संस्थान का नाम, पाई श्रेष्ठ रैंकिंग

चंडीगढ़. –एलन करियर इंस्टीच्यूट, चंडीगढ़ के स्टूडेंट जयेश सिंगला ने एक बार फिर से सफलता हासिल करते हुए जेईई एडवांस की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक-17 हासिल किया है। जेईई एडवांस परीक्षा बीती 27 मई को देश भर में 155 शहरों में ऑनलाइन सेंटर्स पर आयोजित की गई थी, जिसमें प्रतिष्ठित 23 आईआईटी संस्थानों की 11279 सीटों पर प्रवेश के लिए स्टूडेंट्स ने टेस्ट दिया। एलन के पटियाला निवासी स्टूडेंट जयेश सिंगला ने इस परीक्षा में एआईआर-17 हासिल किया है और आईआईटी-नॉर्थ जोन टॉपर बना है। उल्लेखनीय है कि आईआईटी नॉर्थ जोन टॉपर बरनाला की तनु गोयल भी एलन चंडीगढ़ से ही है और उसने एआईआर 272 हासिल किया है। अन्य रैंक हासिल वाले श्रेय सिंगला लुधियाना से हैं और उन्होंने एआईआर 36 हासिल किया है। वहीं चंडीगढ़ के शिवेश गुप्ता ने एआईआर 108 हासिल किया है। बरनाला के दीपांशु गर्ग ने एआईआर 142ए अबोहर के अंतरीव सिंह बराड़ ने एआईआर 119 और डेरा बस्सी के सात्विक बंसल ने एआईआर 238 हासिल किया है। ये सभी एलन करियर इंस्टीच्यूट, चंडीगढ़ के स्टूडेंट्स हैं, जिन्होंने जेईई एडवांस 2019 में सफलता हासिल की है। जेईई एडवांस 2019 में एआईआर 17 हासिल करने वाले जयेश सिंगला ने जेईई मेन्स में एआईआर-चार हासिल किया था और जयेश ने इनचो (इंटरनेशनल कैमिस्ट्री ओलंपियाड) में स्टेज 1 को पार कर लिया है। इसके साथ ही जयेश ने इनपीएचओ (इंटरनेशनल फिजिक्स ओलंपियाड), इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमी ओलंपियाड, आरएमओए जैडआईओ में भी सफलता प्राप्त की है। जयेश ने केवीपीवाई और एनटीएसई को भी क्लीयर कर लिया है और एस्ट्रोनॉमी के लिए ओसीएसई के लिए चुना जा चुका है। एलन के सेंटर हैड  पुष्कर राय, जो एक केमिस्ट्री विशेषज्ञ हैं औरइंस्टीच्यूट में पढ़़ाई के दौरान जयेश सिंगला के मेंटर रहे हैं, ने बताया कि जयेश बहुत गंभीरता से पढ़ाई करता था और बेहद आज्ञाकारी रहा है। उसे तैयारी के दौरान जो भी निर्देश दिए गए, उसने पूरी गंभीरता से उनको आत्मसात किया और पढ़ाई की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App