जेईई एडवांस में छाया ऊना का अभिनव

ऊना—जिला ऊना के मेधावी छात्र अभिनव शर्मा ने जेईई एडवांस परीक्षा में अपनी प्रतिभा के झंडे गाड़े हैं। अभिनव शर्मा ने जेईई एडवांस परीक्षा में देश भर में 7000वां स्थान हासिल कर देश के प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थान में अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लिया है। जेईई एडवांस परीक्षा देश भर में एक लाख 61 हजार बच्चों ने भाग लिया था। इसमें 38 हजार बच्चे सफल रहे। इनमें अभिनव शर्मा ने सामान्य श्रेणी में 7000वां रैंक हासिल किया है। वह प्रदेश से इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर आईआईटी में स्थान हासिल करने वाले चुनिंदा छात्रों में से एक हैं। अभिनव शर्मा की इस उपलब्धि से सारा ऊना झूम उठा है। अभिनव के पिता सुरेंद्र शर्मा पेशे से पत्रकार हैं। वहीं, उनकी माता रेखा शर्मा ग्रामीण राजस्व अधिकारी हैं। अभिनव शर्मा कप्म्यूटर साइंस, केमिकल इंजीनियरिंग करना चाहते हैं। उन्होंने अपनी सफलता के लिए जहां दादी, माता-पिता व सभी परिजनों, शिक्षकों आशीर्वाद का मागदर्शन का प्रतिफल बताया है। वहीं, इसे वह कड़ी मेहनत का भी नतीजा मानते हैं। अभिनव शर्मा ने बताया कि जेईई की परीक्षा की तैयारी के लिए वह पिछले लगातार दो वर्ष से अध्ययन रत थे। जेईई मेन्स में उनके 98.5 प्रसेंटाइल जबकि प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा 95.5 फीसदी अंक अर्जित कर उत्तीर्ण की थी। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा में बेहतर करने के लिए पढ़ाई पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करना चाहिए। वहीं, सीटिंग अवर्स बढ़ाने चाहिए। उन्होंने बच्चों स्मार्ट फोन व सोशल मीडिया से भी दूर रहने की सलाह दी।