जेई पर जानलेवा हमला करने वालों पर मांगी कड़ी कार्रवाई

By: Jun 13th, 2019 12:02 am

नाहन -जिला सिरमौर के धौलाकुआं में एक स्थानीय नेता व पूर्व बीडीसी चेयरमैन द्वारा विद्युत बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता पर किए गए जानलेवा हमले की हिमाचल प्रदेश स्टेट विद्युत बोर्ड जूनियर इंजीनियर एवं अतिरिक्त सहायक इंजीनियर एसोसिएशन ने कड़ा विरोध किया है। बुधवार को इस संबंध में एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त सिरमौर ललित जैन केे साथ-साथ पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा से मिला तथा दोनों ही अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान इस तरह के पेश आ रहे मामलों पर तुरंत कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। एसोसिएशन केे पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल मेंं नहीं लाई गई तो संघ इस तरह की घटनाओं के प्रति कड़ा कदम उठाने से भी गुरेज नहीं करेगा तथा उचित कार्रवाई न होने पर प्रशासन का घेराव के साथ-साथ धरना प्रदर्शन भी करेगा। मंगलवार को जिला सिरमौर के धौलाकुआं में विद्युत बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता अशीकेंद्र कश्यप से एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा की गई मारपीट एक बेहद भी निंदनीय घटना है तथा इस तरह से कर्मचारियों व अधिकारियों का कार्य के प्रति मनोबल गिरता है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल एसोसिएशन केे जोनल प्रेजिडेंट ईं. अनिल शर्मा, जोनल सेक्रेटरी ईं. अमित कुमार के अलावा जोनल वित्त सचिव मुकेश ठाकुर, जोनल संगठन सचिव गुरदत्त चौहान, यूनिट प्रधान ईं. कुनाल साहनी, अतिरिक्त महासचिव ईं. महेश चौधरी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ईं. अनिल चौहान ने बताया कि इस तरह की वारदातें कर्मचारियों के हौंसले को कमजोर करती हैं। पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर को इस दौरान सौंपे गए ज्ञापन में संघ के पदाधिकारियों ने कनिष्ठ अभियंता धौलाकुआं पर किए गए जानलेवा हमले की कड़ी कार्रवाई की मांग की तथा आरोपी संजय बंसल के खिलाफ आवश्यक अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि संघ इस तरह की घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करती है तथा प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से आग्रह करती है कि कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसे असामाजिक तत्त्व के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में चेतावनी दी है कि यदि दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गई तो संघ पूरे प्रदेश में विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन करेगा, जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App