जेपी यूनिवर्सिटी वाकनाघाट में कार्यशाला का शुभारंभ

By: Jun 12th, 2019 12:02 am

सोलन –जेपी यूनिवर्सिटी ऑफ  इंफार्मेशन एंड टेक्नोलॉजी, वाकनाघाट में सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला यूनिवर्सिटी के मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा प्रबंधन अनुसंधान में उपकरण और तकनीकों पर 10 से 16 जून तक आयोजित की जा रही है। कार्यशाला का उद्घाटन कुलपति प्रो. विनोद कुमार द्वारा किया गया। उनके साथ निदेशक प्रो. समीर देव गुप्ता, रजिस्ट्रार मेजर जनरल(सेवानिवृत्त) राकेश बस्सी, एचओडी एचएसएस डा. अनुप्रिया कौर इस अवसर पर उपस्थित रहे। कार्यशाला में देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। जिसमें लोंगोवाल, चंडीगढ़, नई दिल्ली, धनबाद, वाराणसी, नवसारी गुजरात और एचपी के प्रतिभागी शामिल हैं। कार्यशाला के आयोजक एसोसिएट प्रो. एचएसएस डा. अमित श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यशाला विभाग का प्रमुख कार्यक्रम है और प्रबंधन अनुसंधान के क्षेत्र में डेटा के विश्लेषण के बारे में अत्याधुनिक ज्ञान प्रदान करता है जो न केवल शिक्षाविदों के लिए बल्कि उद्योग के लोगों के लिए भी फायदेमंद है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App