जेसीसी का गठन करने की मांग

कुल्लू—हिमाचल पेंशनर्ज फेडरेशन भुंतर खंड की मासिक बैठक शिव मंदिर भुंतर में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान एनके हांडा ने की। बैठक में विशेष रूप से प्रदेश महासचिव टीडी ठाकुर, जिलाध्यक्ष प्रेम चंद तथा जिला महासचिव नौमी राम, खंड उपाध्यक्ष जेके वैद्य, उपाध्यक्ष टेम राम शर्मा, फतेह सिंह, हिरदे राम, शेर सिंह, प्रेम लता शर्मा, बालो देवी, जेएन शर्मा आदि उपस्थित रहे। बैठक में सबसे पहले पारला भुंतर  के इंद्रदत्त शर्मा के भाई स्व. डोला राम के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की गई। वहीं, बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। वहीं, प्रस्ताव पारित किए गए। संघ के प्रधान एनके हांडा ने बताया कि बैठक में संघ ने हाल ही में लोकसभा चुनाव में भारी मतों से हुई जीत पर मुख्यमंत्री को बधाई दी है। संघ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हिमाचल से युवा सांसद को मंत्रिमंडल में शामिल किया है, यह हिमाचल के लिए गौरव की बात  है। मुख्यमंत्री से  शीघ्र पेंशनर्ज कल्याण बोर्ड व पेंशनरों की जेसीसी का गठन कर महासंघ के साथ बैठक की तिथि तय करने का आग्रह किया है। परिवहन मंत्री से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की है। मंत्री से कुल्लू डिपो में चल रही स्टाफ की कमी को पूरा करने की मांग की है। मुख्यमंत्री तथा परिवहन मंत्री से ग्रीन टैक्स मनाली का आधा हिस्सा कुल्लू क्षेत्र को भी स्वीकृत करने का आग्रह किया है। आरटीओ कुल्लू से जिला महासंघ के साथ बैठक की तिथि तय करने का आग्रह किया है। इस मौके पर महासचिव हरि सिंह नेगी, वित्त सचिव डीआर भोपला, जिला प्रेस सचिव अशोक शर्मा उपस्थित रहे।