जैनेसिस के छात्रों ने चूमा आसमान

By: Jun 7th, 2019 12:05 am

नगरोटा बगवां —जैनेसिस कोचिंग संस्थान नगरोटा बगवां के 20 होनहार विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में जैनेसिस कांचिंग संस्था का परचम लहराते हुए अपना लोहा मनवाया है। जिसमें अखिल भारतीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में पांच बच्चों ने टॉप किया है। 40 बच्चों के बैच में 20 बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिसमें संस्थान की आरुषि ने 589 अंक हासिल किए, जबकि सुरभि ने 582, अंकिता ने 571, रितिक ने 542, क्षितिज ने  503 अंक प्राप्त किए हैं। इस अवसर पर जैनेसिस संस्थान के प्रबंधक डा. छवि कश्यप ने बच्चों को सम्मानित किया तथा उनके बेहतर भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह प्रबंधन, प्रशिक्षकों, अभिभावकों तथा प्रशिक्षुओं की लगन और कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने छोटे से शहर में युवाओं को सही दिशा देने तथा भावी चुनौतियों से लड़ने के लिए दी जा रही उच्च स्तर की कोचिंग को और भी व्यापक तथा परिणामजनक बनाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर रेनबो ग्रुप ऑफ  स्कूल के संस्थापक डा. जेआर कश्यप ने कहा कि डेढ़ दशक पूर्व स्थापित रेनबो इंटरनेशनल स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में कई आयाम स्थापित किए हैं, जबकि प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग हेतु तीन वर्ष पूर्व स्थापित जैनेसिस संस्थान ने इस अल्प अवधि में पांच दर्जन से अधिक युवाओं के लिए मेडिकल तथा इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त किया है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App