जैव विविधता बोर्ड लाहुल में लगाएगा तीन वर्कशॉप

कुल्लू —प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड अपनी स्थापना के बाद से जैविक संसाधनों और पारंपरिक ज्ञान के संरक्षण, स्थायी उपयोग और इनके उपयोग से होने वाले लाभों को साझा करने पर काम कर रहा है। प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड जैव विविधता संबंधित गतिविधियों को मजबूत करने के लिए तीन एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन कर रहा है, जो इस प्रकार है। सम्मेलन हाल डीसी कार्यालय 26 जून को लाहुल,  अंबेडकर भवन उदयपुर, जिला लाहुल और स्पीति 28 जून तथा लाइब्रेरी हाल किलाड़ पांगी में पहली जुलाई को उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।  इस कार्यशाला के दौरान जैव विविधता प्रबंधन समितियों का गठन, स्थानीय समुदायों के विभिन्न वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने और वन्यजीवों के प्रलेखन और जैव विविधता, पहचान और पंजीकरण आदि से प्रतिभागियों को अवगत कराया जाएगा। कार्यशाला में जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों, ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर-सरकारी संगठन, महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह, प्रगतिशील किसान,  गैर सरकारी संगठन और संबंधित सरकारी विभागों आदि के 350 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे।