जॉन डियर टैक्टर ने लांच किए सात नए मॉडल

By: Jun 9th, 2019 12:02 am

चंडीगढ़ – कृषि उपकरण निर्माताओं की पहली कतार में शामिल जॉन डियर ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों में इनोवेटिव (नवोन्मेषी) उत्पाद और नई तकनीके लाने में भी सबसे आगे रहा है। कृषि उपकरणों के क्षेत्र में लीडर और अभिनव उत्पादों व सेवाओं के लिए जाने वाले जॉन डियर ने तकनीक और पावर से संचालित ट्रैक्टर, हार्वेस्टर तथा औजारों की एक नई शांखला पेश की है। आला दर्जे की तकनीक वाले यह नए ट्रैक्टर और हार्वेस्टर मॉडल कृषि दक्षता को बेहतर बनाते हैं, विभिन्न प्रकार की कृषि जलवायु परिस्थितियों और फसलों की जरूरतें पूरी करते हैं और हैवी ड्यूटी वाले उपकरणों के पूरक के तौर पर काम करते हैं। लांच किए गए ट्रैक्टर और हार्वेस्टर के सात नए मॉडलों में से 5405 गियर-प्रो 63 एचपी ट्रैक्टर एक गेम चेंजर है। इसे खासतौर पर किसानों की तरह-तरह की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App