जोरावर स्टेडियम में 16 को सजेगा जनमंच

धर्मशाला—कांगड़ा जिला में जनमंच कार्यक्रम धर्मशाला में 16 जून को जोरावर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इसमें परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर लोगों की समस्याएं सुनने पहुंचेंगे। उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने शुक्रवार को नैनसुख सभागार में जनमंच की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की। इस जनमंच कार्यक्रम में बाघनी, बरवाला, चैतडू, डगवार, जियोल, सुकड़, कनेड, मंधल, मनेड़, सौकणी दा कोट, पंतेहड़ पासू तथा रक्कड़ पंचायतों को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि जनमंच को लेकर लोगों की शिकायतें एसडीएम कार्यालय के माध्यम से पोर्टल पर अपलोड करने के पश्चात शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर अपलोड समस्याओं एवं शिकायतों का दस दिन के भीतर निपटारा भी सुनिश्चित किया जाए। जनमंच कार्यक्रम में स्थानंतरण, सरकारी नौकरी के लिए आवेदन, कोर्ट केस से संबंधित मामले, नई स्कीम के लिए डिमांड आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। इसमें लोगों की शिकायतों को ही शामिल किया गया है। इसके साथ ही भू-इंतकाल, प्रमाण पत्र, राशन कार्ड बनाने युवा मंडल, महिला मंडलों का पंजीकरण इत्यादि भी जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से किया जाएगा। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी जनमंच के तहत शामिल पंचायतों में अपने अपने विभागों से संबंधित विकास कार्यों का निरीक्षण सुनिश्चित करेंगे तथा इसकी नियमित तौर पर रिपोर्ट भी भेजनी होगी। उन्होंने कहा कि प्री जनमंच के तहत गृहिणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, वृद्वावस्था एवं अन्य पेंशन, जनधन योजना, बेटी है अनमोल डिजिटाइज्ड राशन कार्ड, टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए भी कारगर कदम उठाने के दिशा निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जनमंच के दौरान रक्तदान शिविर, निःशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप तथा एक बूटा बेटी के नाम भी रोपित किया जाएगा। इससे पहले परियोजना अधिकारी डीआरडीए मुनीष कुमार ने जनमंच की तैयारियों को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर एसडीएम एसके पराशर तथा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।