जोलसप्पड़ में क्यों नहीं खुलवा सके मेडिकल कालेज

By: Jun 9th, 2019 12:05 am

नादौन—कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को विधायक सुखविंदर सुक्खू से पूछना चाहिए कि वह अपनी पार्टी की सरकार के समय बड़ा के धनपुर गांव में स्पाइस पार्क तथा जोलसप्पड़ में मेडिकल कालेज क्यों नहीं खुलवा पाए। नादौन में पत्रकार वार्ता में भाजपा मंडलाध्यक्ष भवानी सिंह, बीडीसी चेयरमैन विनोद पठानिया, महामंत्री पवन शर्मा, ठाकुर हरदयाल सिंह, राजेश शर्मा, सुरेंद्र छिंदा आदि ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की आपसी कलह तथा सुक्खू की राजा वीरभद्र सिंह के साथ राजनीतिक रिश्तों की खटास के कारण नादौन क्षेत्र के विकास कार्य रुके रहे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता गत 15 वर्षों में नादौन में स्पाइस पार्क नहीं खुलवा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के सत्ता में आते ही केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर तथा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं एचआरटीसी वाइस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री के प्रयासों के कारण ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा जोलसप्पड़ में मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया गया तथा हमीरपुर में मेडिकल कालेज की कक्षाएं भी आरंभ कर दी गई। भापजा नेताओं ने कहा कि सुक्खू अपनी सरकार के समय स्पाइस पार्क तो नहीं बनवा पाए परंतु भाजपा ने अपनी सरकार के गठन के कुछ समय बाद ही मेडिकल कालेज खुलवा कर क्षेत्र की जनता को बड़ी सुविधा प्रदान की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में गत 26 वर्षों से किराय के भवन में चल रहे केंद्रीय विद्यालय नादौन के भवन के लिए भूमि तक उपलब्ध नहीं करवाई गई, परंतु भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही न केवल भूमि उपलब्ध करवाई बल्कि यहां भवन का शिलान्यास करवाकर कार्य भी आरंभ करवा दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के बनते ही अपने प्रथम दौरे पर आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष जब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं एचआरटीसी वाइस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री ने नादौन के विकास के लिए मांगे रखीं तो उन्होंने समस्त मांगो को स्वीकृत करके इन कार्यों को अब आरंभ भी करवा दिया है। जिनमें से लंबे समय से हथोल गांव में पुल की मांग को पूरा करके यहां कार्य भी आरंभ करवा दिया गया है जिसका लोकार्पण शीघ्र ही कर दिया जाएगा। भाजपा कार्य पर विश्वास करती है न कि घोषणाओं पर। नेताओं ने कहा कि आने वाले पंाच वर्षों में नादौन क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांगे्रसी अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए गलत ब्यान देकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। वहीं गत लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली करारी हार को उनके नेता पचा नहीं पा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App